त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर उठाया गया कदम
कौशल किशोर पांडेय/मनिका :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने मनिका प्रखंड के दस मतदान केंद्र का स्थान बदल दिया गया है।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बीरेंद्र किंडो ने कहा कि मतदाताओं को मतदान में सहूलियत हो। इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है।
विदित हो कि लातेहार ज़िले के मनिका और बरवाडीह प्रखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को वोट डाले जायेंगे।
प्रखंड के डोंकी पंचायत के बूथ संख्या 108 अभियान विद्यालय पगार पूर्वी भाग को बदलकर राजकीय मध्य विद्यालय डोंकी में स्थांतरित किया गया है। पगार पूर्वी भाग के मतदाता अब मतदान करने डोंकी आयेंगे।
वहीं बूथ संख्या 121 और 122 प्राथमिक विद्यालय कोरिद उत्तरी और दक्षिणी भाग मतदान केंद्र को राजकीय प्रा मध्य विद्यालय बरबही पल्हेया किया गया। बूथ संख्या 123 प्राथमिक विद्यालय सरदमदाग मतदान केंद्र को प्राथमिक विद्यालय कुरुंद कमरा नं 3 में किया गया। बूथ संख्या 124 प्राथमिक विद्यालय सरदमदाग को प्राथमिक विद्यालय कुरुंद कमरा नं0 5 में किया गया।
वहीँ बूथ संख्या 125 प्राथमिक विद्यालय पसांगन मतदान केंद्र को प्राथमिक विद्यालय कुरुंद कमरा नं 2 में किया गया। बूथ संख्या 153 प्राथमिक विद्यालय बेयांग मतदान केंद्र को प्राथमिक विद्यालय रेवत खुर्द कमरा नं 2 में मतदान होगा।वहीं बूथ संख्या 154 प्राथमिक विद्यालय नेवार मतदान केंद्र को प्राथमिक विद्यालय रेवत खुर्द में किया गया।
बूथ संख्या 41 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाटा मतदान केंद्र को उत्क्रमित उच्च बड़काडीह में तब्दील किया गया है।बूथ संख्या 58 उत्क्रमित मध्य विद्यालय देववार मतदान केंद्र को उत्क्रमित मध्य विद्यालय नदवेलवा में स्थानांतरित किया गया है।