मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
शशिभूषण/बालूमाथ:
बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा ग्राम के भाजपा नेता सह समाजसेवी शंभू प्रसाद साहू के भाई नरेश साव की बाइक चोरी चली गई है l
जिस संबंध में नरेश साव ने बालूमाथ थाने में बाइक चोरी चले जाने संबंधी मामला दर्ज कराया है l
इस संबंध में नरेश साव ने बताया कि प्रतिदिन की तरह अपनी बाइक हीरो स्प्लेंडर प्रो को घर के सामने खड़ा कर दूसरे वाहन से एक शादी समारोह में भाग लेने गया हुआ था कि इसी बीच बीती रात अज्ञात उक्त बाइक को चोरों ने चोरी कर ली l
इधर बालूमाथ थाना पुलिस ने नरेश साव के दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है l