एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने हाल ही में बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से दूसरी शादी की है. लेकिन उनकी इस शादी में 'कन्यादान' और 'विदाई' की रस्म हुई ही नहीं है.
ऑनलाइन डेस्क :
मिस इंडिया पैसेफिक रह चुकीं एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने हाल ही में बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से दूसरी शादी की है. दिया मिर्जा की ये शादी लगातार कई वजहों से खबरों में बनी हुई है. पहले तो दिया की इस शादी में रस्में पढ़ने वाली महिला पंडित की तस्वीर सुर्खियों में थी, और अब दिया मिर्जा ने खुद बताया है कि उन्होंने अपनी शादी में कई रस्में भी नहीं की हैं. खासकर इस शादी में 'कन्यादान' और 'विदाई' की रस्म को किया ही नहीं गया है.
दिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी शादी की रस्मों और इसकी इकोफ्रेंडली तैयारियों को लेकर कई बातें बताई हैं. दिया ने अपने इस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि कैसे उन्होंने अपनी शादी में कन्यादान और विदाई जैसी रस्मों को नहीं किया है क्योंकि 'बदलाव हमारे चुनावों से ही शुरू होता है.' दिया ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, 'वह गार्डन जहां मैंने पिछले 19 सालों से अपनी जिंदगी की हर सुबह बिताई है, वह हमारी इस सादी और पवित्र शादी के लिए सबसे बेहतरीन जगह थी.'
उन्होंने आगे लिखा, 'हमें खुशी है कि हम एक ऐसा समारोह मना पाए जहां बिलकुल भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हुआ है और जो भी थोड़ी बहुत सजावट की गई है वह पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है. सबसे अच्छी बात थी कि हमारी पूरी वैदिक सेरेमनी एक महिला पंडित द्वारा पूरी कराई गई. मैंने अपनी बचपन की दोस्त अनन्या की शादी से पहले कभी भी महिला पंडित को शादी कराते हुए नहीं देखा था. अनन्या ने शीला अत्ता के रूप में हमें शादी का तोहफा दिया है.'
दिया ने अपनी इस पोस्ट के आखिर में लिखा, 'साथ ही हमाने 'कन्यादान' और 'विदाई' की रस्में भी नहीं की हैं, क्योंकि बदलाव हमारे चुनावों से ही शुरू होगा. है न ?'