चेतन के साथ अभय कुरूविला और देवाशीष मोहंती को भी पैनल में किया गया शामिल
फोटो साभार : ट्वीटर
नई दिल्ली :
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma) बीसीसीआई की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति (BCCI selection committee) के नये अध्यक्ष होंगे। शर्मा के अलावा अभय कुरूविला (Abey Kuruvilla) और देबाशीष मोहंती (Debashish Mohanty) को भी चयन समिति का सदस्य बनाने की अनुशंसा की गई है।
तीनों का चयन बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने किया है। सीएसी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल, आर पी सिंह और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं।
अब बीसीसीआई की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति में ये तीनों सुनील जोशी और हरविंदर सिंह के साथ शामिल हो जायेंगे वहीं समिति के तीन सदस्यों सरनदीप सिंह, जतिन परांजपे और देवांग गाँधी का कार्यकाल सितम्बर में समाप्त हो गया था।