धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया है
ऑनलाइन डेस्क :
दिल्ली पुलिस ने ऑल्ट न्यूज के Co-Founder मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 153 और 295A के तहत अरेस्ट किया है. पुलिस ने दावा किया है कि पर्याप्त सबूतों के आधार पर जुबैर की गिरफ्तारी हुई है.
जुबैर को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी.
पहले पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने जुबैर की गिरफ्तारी की है. बता दें कि जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153a/295a के तहत मामला दर्ज था.
उसी मामले की जांच के चलते आज जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.