पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा तैयार कर मेदिनीनगर के एमएमसीएच पोस्टमार्टम कराके शव को परिजनों को सौंप दिया
सुनील नूतन/सतबरवा:
पलामू जिले के सतबरवा स्थित नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा में दो लोगों की मौत जहर खाने से इलाज के दौरान हो गई। दोनों की पहचान गढ़वा जिला के निवासी के रूप में हुई हैं।
सतबरवा पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा तैयार करके मंगलवार को मेदिनीनगर के एमएमसीएच पोस्टमार्टम कराके शव को परिजनों को सौंप दिया है।
थानाप्रभारी ऋषिकेश राय ने दोनों की जहर खाने से मौत होने की पुष्टि की और बताया कि मृतकों में एक महिला और एक युवक है।
बताया जाता है कि गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के हसनदाग गांव के बसंत बैठा (25 )और गढ़वा के सविता देवी जहर खाने के उपरांत परिजनों ने इलाज के लिए तुंबागड़ा के नवजीवन अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया था।
एएसआई टेरेसा मिंज ने बताया कि सोमवार की रात्रि में सविता देवी की मौत हो गई थी।वही एएसआई राकेश कुमार पांडे के अनुसार बसंत की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान हो गई । वही दोनों के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल बना हुआ है।
मृतक बसंत के पिता शंकर और मौत के मुंह में समा चुकी सविता के पति रामदेनी यादव ने बताया कि गढ़वा सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद बिगड़ते स्थिति को देखते हुए तुंबागड़ा अस्पताल मैं भर्ती कराया गया था ।