भाजपा महिला नेत्री को लोगों ने हार्दिक बधाईयां दी हैं
शहजाद आलम/महुआडाड:
लातेहार जिला के महुआडाड प्रखण्ड में सांसद सुनील कुमार सिंह ने एस्टेला नगेसिया को पुनः महुआडांड़ प्रखण्ड का सांसद प्रतिनिधि बनाया है।
इस कार्य के लिए सांसद सुनील कुमार सिंह को महुआडाड प्रखण्ड के मंडल अध्यक्ष शंभु प्रसाद, आनन्द किशोर नाथ शाह, हीरा प्रसाद, मोहन यादव, अखिलेश उर्फ यमुना प्रसाद, शिम्पल कुमार, रोहित कुमार,साथ हीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु प्रसाद से हार्दिक बधाई दी है।
महुआडाड प्रखण्ड के मंडल अध्यक्ष शंभु प्रसाद ने कहा कि हम लोगों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है किआपके मार्ग दर्शन में महुआडाड प्रखण्ड एक नई मुकाम हासिल करेगा।