नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज संघर्ष समिति ने टुटुआपानी मोड़ में प्रस्तावित सभा को किया स्थगित

कहा नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को पुनः अधिसूचित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया है

नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज संघर्ष समिति ने टुटुआपानी मोड़ में प्रस्तावित सभा को किया स्थगित

शहजाद आलम/महुआडांड़: महुआडांड़ प्रखंड के संत जोसेफ पारिस में रविवार को जन संघर्ष समिती गुमला–लातेहार के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि आगामी 22 और 23 मार्च को टुटुआपानी मोड़ में आयोजित सभा को स्थगित कर दिया गया है।

इस संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जनसंघर्ष समिति गुमला–लातेहार को समय पर सूचित नहीं किये जाने के कारण विरोध एवं संकल्प दिवस के आयोजन के बारे में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी लेकिन एसडीओ महुआडांड़ के पत्र के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है।

 


ज्ञापांक 186 दिनांक 17 मार्च के द्वारा नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज जन संघर्ष समिति लातेहार–गुमला को पत्र प्रेषित कर बताया गया है कि "मानुवाज फील्ड फायरिंग और आर्टिलरी अभ्यास अधिनियम 1938" अध्याय 2 के आलोक में नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को पुनः अधिसूचित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया है।

 

अब जबकि राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय की सूचना एसडीओ महुआडांड़ के माध्यम से केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति को उपलब्ध कराई जा चुकी है,वैसी परिस्थिति में जनसंघर्ष समिति द्वारा टुटुआपानी मोड़ में आयोजित विरोध एवं संकल्प दिवस कार्यक्रम को स्थागित कर दिया गया है साथ ही राज्य सरकार के इस निर्णय का समिती स्वागत करती है और सीएम के लिए आभार व्यक्त करती है।वही आपसी संवाद की कमी के कारण जी स्थिति पैदा हुई इसपर खेद व्यक्त करते है।

इस मौके पर जेएमएम नेता अनिल मनोहर समेत जन संघर्ष समिती के कई सदस्य मौजूद थे।

 

 

 

देश की अन्य खबरें