लोगों को हाट बाजार लगने से काफी सहुलियत मिली
शहजाद आलम/महुआडांड़:
महुआडांड़ प्रखंड के पंचायत दूरूप के ग्राम बरदौनी कला में शुक्रवार को पहली बार हाट-बाज़ार लगा। इससे ग्रामीणों को खरीददारी करने ने काफी सुविधा हुई।
इसके पूर्व ग्रामीणों ने रविवार को ग्राम सभा की बैठक कर सर्व सम्मति से शुक्रवार के दिन बरदौनी बगीचा मैदान मे बाजार लगाने का ने निर्णय लिया था और बाजार समिति का गठन भी किया था।
शुक्रवार को बरदौनी में हाट बाजार लगाया गया। हाट बाजार में कई तरह की दुकानें लगीं हुई थी।
यह भी पढ़ें :
महुआडांड़ के बरदौनी कला में शुक्रवार को हाट बाजार लगाने का निर्णय
गांव बरदौनी के जगन्नाथ नायक के द्वारा पूर्व में हाट बाजार लगने से संबंधित जानकारी दी गई थी। उसने कहा था कि हमको याद है,1968 तक बाजार लगता था, फिर बंद हो गया है। फिर से बरदौनी मे बाजार लगेगा ये खुशी की बात है, इससे ये गांव आस पास के ग्रामीणो को फायदा होगा कि दूरूप के लोगो को हर चीज के लिए महुआडांड़ नही जाना पड़ेगा।
पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बहुत दिनो से पंचायत के ग्रामीण की मांग थी, कि सप्ताह मे एक दिन बरदौनी मे बाजार लगे इस लेकर हमेशा चर्चा होती थी।
लोगों को हाट बाजार लगने से काफी सहुलियत मिली।
ग्रामीणों का कहना है कि छोटे मोटे सामग्रियों के लिए महुआडांड़ न जा यही मिल जा रहा है जो कि बहुत अच्छी बात है।