मृतकों में माता, पिता, पुत्र, पुत्रवधु एवम पौत्र शामिल है
गुमला :
गुमला जिले के कामडारा में बीती रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतकों में निकोदिन तोपनो (60), जोसेफिन तोपनो (55), भीमसेन्ट तोपनो (35), सिलबन्ति तोपनो (30) और अल्बिस तोपनो (5) शामिल हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परंतु हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।नहीं घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है।
घटना की पुष्टि करते हुए गुमला एसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि आपसी विवाद में हत्या की गई है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।