वित्तीय गड़बड़ी और अनिमियता की जांच की मिल रही सूचना
दीपक भगत/चंदवा: लिक्विेडेशन में गए अभिजीत प्लांट में स्क्रेप उठाव के बीच डेढ़ माह में दूसरी बार एक जांच एजेंसी की टीम प्लांट पहुंची है। बुधवार की शाम जैसे ही एक जांच एजेंसी की टीम प्लांट पहुंची। तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
चर्चा है कि सीबीआई की टीम प्लांट में किसी गहन जांच को पहुंची है हलांकि यह स्पष्ट नहीं।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि एक टीम के आने की सूचना मिली है। कौन टीम है कि स्पष्ट जानकारी नहीं है। बता दें कि डेढ़ माह पूर्व 22 दिसंबर 2022 को जांच एजेंसी चकला के बंद पड़े प्लांट में पहुंची और आवश्यक कागजातों की जांच पड़ताल के साथ वहां मौजूद पदाधिकारियों से पूछताछ की थी। तब वर्ष 2012-2013 अभिजीत ग्रुप के समय हुई वित्तीय अनियमितता और गड़बड़ियों की जांच के लिए जांच एजेंसी की टीम के आने की बात कही गई थी। डेढ़ महीने में दूसरी बार जांच एजेंसी के टीम के प्लांट में पंहुचने को लेकर बैंक द्वारा लिए गए लोन, वर्तमान संपति समेत अन्य मुद्दों से जोड़कर देखा जा रहा था।