IPL 2020 एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया
ऑनलाइन डेस्क :
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शनिवार को मैच गवांने के बाद कहा कि नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का कैच कई बार टपकाना उनकी टीम को महंगा पड़ा।
धवन की 58 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया।
धोनी ने कहा, ‘शिखर का विकेट काफी अहम था लेकिन हमने कई बार उनका कैच टपका दिया। उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा था। दूसरी पारी में विकेट भी थोड़ा आसान था. हम लेकिन धवन से श्रेय वापस नहीं ले सकते है।’
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें पता था कि अगर धवन आखिर तक क्रीज पर रहे तो टीम जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा था और नर्वस था। मुझे पता था कि अगर धवन आखिर तक क्रीज पर रहेंगे तो हम जीतेंगे। ’ उन्होंने आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाने वाले अक्षर पटेल की तारीफ की।