अमन साव व सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है
लातेहार:
उग्रवादियों और अपराधियों की समाप्ति तक पुलिस का अभियान चलता रहेगा। राज्य में बहुत जल्द उग्रवादियों एवं अपराधियों का सफाया होगा। उक्त बातें प्रदेश के डीजीपी एमवी राव ने लातेहार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने आगे कहा कि उग्रवाद व अपराध बहुत दिनों तक न हीं चल सकता है। इसका अंत निश्चित है। लातेहार जिले में अमन साव व सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों के द्वारा कोयला कारोबारियों एवं बड़े संवेदकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, इस सवाल पर उन्होने कहा कि अमन साव व सुजीत सिन्हा गिरोह के कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आगे भी पुलिस उन पर पैनी नजर रखी है। पुलिस लगातार उन अपराधियों के खिलाफ काम कर रही है।
इससे पहले डीजीपी श्री राव ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध व उग्रवाद पर नियंत्रण के लिए समीक्षा की। इस दौरान जिले में उग्रवादी संगठनों पर पूरी तरह नियंत्रण करने को ले कर कई दिशा निर्देश उन्होने दिया।
बैठक में अभियान आईजी नवीन कुमार सिंह व साकेत कुमार सिंह, सीआरपीएफ के डीआइजी विनय कुमार नेगी, पलामू डीआइजी राजकुमार लकड़ा, एसपी प्रशांत आनंद, सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन के सीओ विनय कुमार त्रिपाठी, 214 वीं बटालियन के ऋषि राज सहाय, अभियान एसपी विपुल पांडेय समेंत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।