शोभायात्रा में हजारों महिला पुरुष ने लिया भाग
सुनील-शिल्पा/सतबरवा:
पलामू जिला के सतबरवा बाजार के नजदीक सकल मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सह नगर भ्रमण का जुलूस सोमवार को निकाला गया। मंदिर में भगवान भोलेनाथ तथा अन्य देवी-देवताओं के मूर्ति स्थापित की जाएगी। नगर भ्रमण के लिए निकाले गए जुलूस में हजारों की संख्या में महिला- पुरुष व बच्चे शामिल हुए।
बाजे- गाजे के धुन पर निकाले गए जुलूस में लोग अबीर गुलाल लगाते हुए धार्मिक जयघोष कर रहे थे। जुलूस सकल मंदिर से प्रारंभ होकर रामघाट, बस स्टैंड, मेलाटांड़, मस्जिद मोहल्ला, मेन बाजार होते हुए मूर्ति के साथ पुनः सकल मंदिर पहुंचा।
मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले पूर्व सरपंच नंदकिशोर प्रसाद के अनुज भ्राता अवध किशोर प्रसाद उनके पुत्र सुजीत कुमार पिंटू,रामप्रसाद, श्याम प्रसाद, लल्लू प्रसाद ने मंदिर को पुनः स्थापित करने तथा बनाने और विधि विधान से मूर्ति स्थापना के साथ तीन दिवसीय यज्ञ कराने में अहम भूमिका का निर्वहन किया गया।
इस मौके पर नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष निर्दोष कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, संदीप प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय पाठक, अर्पण गुप्ता, गुड्डू प्रसाद, जय किशोर प्रसाद, श्याम बिहारी प्रसाद, कुंदन जायसवाल, चंदन कुमार, नीलकमल दीवाना, संतोष दीवाना समेत हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे मंदिर के तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल थे।
मंदिर पुनर्निर्माण समिति के लोगों के द्वारा बताया गया कि भगवान भोलेनाथ तथा गणेश जी, नंदी जी के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होगा तथा विशाल भंडारे का आयोजन कर महाप्रसाद वितरण और शाम में भव्य महाआरती का आयोजन किए जाएंगे। इससे पहले 21 जनवरी को कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण का कार्यक्रम हुआ था। 22 जनवरी को विधि- विधान से पूजन और भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया था।