रबदा की जनता ने ठाना अबकि बार सेब छाप पर मुहर लगाना है
सुनील नूतन/सतबरवा :
पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के अधिसूचित रबदा पंचायत के ठेमा, ठेमी, पिपरा, तुंबागड़ा, चेतमा, सगही, रांकीखुर्द आदि गांव का दौरा मुखिया पद की प्रत्याशी अवंती देवी ने अपने कई दर्जन समर्थकों के साथ किया।
उन्होंने कहा कि रबदा पंचायत के तमाम गांव के लोगों का रुझान इस बार मेरे पक्ष में है। वोटरों के द्वारा दिए जा रहे स्नेह और प्यार से लगता है कि इस पंचायत से मेरी रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी।
मुखिया प्रत्याशी पति सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रदेव उरांव ने कहा कि अवंती देवी के मुखिया बनने के बाद क्षेत्र मे स्वास्थ्य ,शिक्षा ,पीएम आवास ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन मनरेगा मजदूरों को रबदा पंचायत क्षेत्र में काम कराना प्रमुख और प्रथम लक्ष्य में शामिल रहेगा।
इस अवसर पर ठेमा गांव में स्थित जेपी ट्रेडर्स के संचालक जयप्रकाश उपाध्याय, संजय प्रसाद ने मुखिया को विजयी होने का आशीर्वाद दिया।
वही मौके पर अमलेश राम, फूलमती, मानमती देवी, रजनी देवी, कविता देवी, बसंत कुमार, गिरवर राम, राजेश यादव, अखिलेश पासवान, विनोद भुईयां, शंभू मेहता, मुकेश उरांव समेत कई लोग भ्रमण के दौरान प्रत्याशी के साथ थे।