बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका काफी उपयोगी है
सुनील नूतन/सतबरवा:
पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के प्रथम डोज से वंचित लोगों से 25 दिसंबर 2022 तक शत- प्रतिशत डोज लगवाने का आग्रह किया है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके ।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका काफी उपयोगी है।
बीडीओ श्री प्रसाद ने आगे कहा कि टीकाकरण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि वंचित लोग टीका लगवा सके।
शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के चार जगहों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें धावाडीह पंचायत के करमा आंगनबाड़ी केंद्र, धुटूआ पंचायत के शिवरी विद्यालय के अलावा सीएचसी सतबरवा में टीकाकरण अभियान चल रहा है ।
उन्होंने दावा किया है कि 25 जनवरी 2022 तक हर हाल में प्रथम डोज से वंचित लोगों को टीका लगा दिया जाएगा।
वही कोविड-19 कार्य से जुड़े शिक्षक शिवशंकर प्रसाद, दिनेश पाठक विनय प्रसाद ने बताया कि 12 दिसंबर को प्रखंड सभागार कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में टीका के प्रथम डोज से वंचित 2210 लोग छूटे हुए थे। 20 जनवरी 2022 तक विभिन्न शिविरों के माध्यम से करीब 500 छूटे हुए लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
वही 1703 लोग टीकाकरण से वंचित हैं। जिन्हें चिन्हित कर कोविड-19 माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है।