पलामू जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र में खैरा दोहर की घटना
निरंजन सिन्हा/छतरपुर :
पलामू जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र के खैराड़ोहर में बीती रात लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे कौलेश्वर भुइयां के पुत्र सुनील भुइयां (32) ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
परिजनों ने सुनील का शव कमरे में फंदे से लटका पाया। घटना से परिजन सहित हर कोई हतप्रभ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील की शादी काफी कम उम्र में हो गई थी और उसपर तीन लड़कियों की जिम्मेवारी थी ।
नौडीहा पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और घटना के अन्य पहलुओं के भी खंगालने में जुट गई है।