चंदवा के लाधुप-सेन्हा में बस और कार में टक्कर, चार घायल

गढ़वा से रांची जा रहे थे कार पर सवार लोग

चंदवा के लाधुप-सेन्हा में बस और कार में टक्कर, चार घायल

दीपक भगत/चंदवा :  चंदवा-कुड़ू मार्ग पर स्थित चंदवा थाना क्षेत्र के लाधुप-सेन्हा के समीप शनिवार की शाम एक बस और कार की टक्कर में कार पर सवार चार लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार कार पर सवार ईशा कुमारी, सविता देवी, एहसान अंसारी व आफत अंसारी (सभी कल्याणपुर, गढ़वा) गढ़वा से रांची जा रहे थे।


लाधुप-सेन्हा के पास विपरीत दिशा से गुजर रहे राजरथ नामक यात्री बस ने कार को ठोंक  दिया। इससे कार पर सवार सभी लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों व चंदवा सीएचसी की मेडिकल टीम की सहायता से चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहां चिकित्सक और स्वास्थयकर्मियों की टीम द्वारा प्राथमिक इलाज किया जा रहा था। 
 

 

 

 

 

देश की अन्य खबरें