कमेटी का किया गया विस्तार
दीपक भगत/चंदवा: चंदवा प्रखंड के बारी पंचायत स्थित रामपुर गांव के शिव मंदिर परिसर में बूथ निर्माण एवं सशक्तिकरण को लेकर भाजपा मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने की।
बैठक मे कई रणनीतियों पर चर्चा के दौरान बूथ अध्यक्ष, सचिव, मन की बात प्रमुख, इंटरनेट मीडिया ग्रुप प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, सामाजिक श्रेणी प्रमुख, प्रभावी मतदाता प्रमुख आदि पर चर्चा करते कमेटी का विस्तार किया गया।
मौके पर बूथ निर्माण एवं सशक्तिकरण अभियान के मंडल विस्तारक मंडल उपाध्यक्ष संजय साहू, मंडल विस्तारक सहयोगी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवमणि वैद्य, मंडल महामंत्री दीपक निषाद, पंचायत प्रभारी वरिष्ठ भाजपाई शंकर साहूू, जमुना चैधरी, राजू भुइयां, आशीष लाल, हीरामनी देवी, रविंद्र साहू, संतन साहू, श्याम ठाकुर, राजेंद्र यादव समेत बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।