चंदवा में हुए सड़क हादसे में घायल युवती की भी मौत

चंदवा के कुजरी-कामता गांव में पिकअप चालक ने बाइक सवार को लिया था चपेट में

चंदवा में हुए सड़क हादसे में घायल युवती की भी मौत

दीपक भगत/चंदवा: एनएच 22 पर स्थित चंदवा थाना क्षेत्र के कुजरी (कामता) गांव में शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती की मौत हो गई। युवती की पहचान सोनी कुमारी (पिता जगेश्वर उरांव, बैरिया, रतनपुर, पांकी, पलामू) के रूप में की गई।

बता दें कि शुक्रवार की रात दिशाहीन अनियंत्रित पिकअप चालक ने कुजरी गांव के समीप से गुजर रहे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था।


इस दुर्घटना में बाइक चालक युवक उपेंद्र उरांव (पिता करमा उरांव, घुटाम, चीरु हेरहंज, लातेहार) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल युवती की मौत इलाज के दौरान हो गई। 

 

 

 

 

देश की अन्य खबरें