चंदवा : मरमर में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

विभाग अपने रवैये में बदलाव लाए अन्यथा विभाग का होगा घेराव: जतरू

चंदवा : मरमर में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

दीपक भगत/चंदवा: चंदवा के मरमर (माल्हन) में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया। शुक्रवार की रात्रि मरमर पहुंचे जंगली हाथियों ने विनय गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया। घर में रखे अनाज को चट करने के साथ बर्बाद कर दिया।

घटना की सूचना के बाद पंचायत मुखिया जतरू मुंडा वहां पहुंचे और हाथी पीड़ित को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वन विभाग से संपर्क साधते मुक्तभोगी परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया।


पंचायत मुखिया ने कहा कि वन विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। जंगली हाथियों को गांव से भगाने की व्यवस्था करे। यदि इसी तरह जंगली हाथियों का द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता रहा तो उनका पंचायत वीरान हो  जाएगा। यह भी कहा कि यदि समय रहते वन विभाग जंगली हाथियों को भगानें के लिए सार्थक पहल नहीं करता है तो पंचायत के ग्रामीणों के साथ चंदवा फारेस्ट विभाग को घेराव किया जाएगा।

मुखिया की सूचना पर वहां पहुंचे वनकर्मी अलोक तिग्गा ने ग्रामीणों को जंगली हाथी से बचाव के तरीकों की जानकारी देते मुखिया जतरू मुंडा की उपस्थिति में टार्च का वितरण किया। यह भी कहा कि बहुत जल्द वन विभाग द्वारा सभी सुदूरवर्ती हाथी प्रभावित क्षेत्र में लाइट लगाया जाएगा।

मौके पर विनय गंझू, मनोज मुंडा, कर्मा गंझू, टकलू गंझू, करीमन मुंडा, अर्जुन गंझु, जिगर लोहरा, रामकिशून मुंडा, बिनीता देवी, सुमित्रा देवी, बालो देवी सुभाष गंझू, दिनू मुंडा, रामकिशुन मुंडा समेत अन्य मौजूद थें। 
 

 

 

देश की अन्य खबरें