अवैध लोहा लदे पिकअप के साथ चंदवा में एक धराया

पिकअप में 1.5 टन लदा था अभिजीत से चोरी किया गया लोहा

अवैध लोहा लदे पिकअप के साथ चंदवा में एक धराया

दीपक भगत/चंदवा: 
चंदवा थाना पुलिस ने अभिजीत से चोरी कर बेचने के लिए ले जा रहे लोहा लदे पिकअप के साथ एक को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चकला स्थित प्लांट से लोहा की तस्करी की जानी है।

चंदवा थाना पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के निर्देश पर चकला पिकेट प्रभारी रामचंद्र राम, सैप और पावर प्लांट के सिक्योरिटी आफिसर की टीम द्वारा सदाबर बस्ती में छापामारी अभियान चलाकर सदाबर के समीप एक पिकअप (जेएच 01 डीवाई 8893) को पकड़ा गया।


पुलिस के अनुसार पिकअप में लगभग 1.5 टन चोरी का लोहा लदा था। पिकअप के साथ लोहा ले जा रहे राशिद अंसारी (सासंग, ब्रह्मणी) को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में चंदवा थाना कांड संख्या 31/2023 यूएस 379/411आईपीसी् अंकित किया गया।

 

 

इधर दबी जुबान से कुछ लोगों का कहना था कि छोटे चोर धरे जाते हैं लेकिन स्क्रेप के नाम पर चल रहे खेल को रोक पाने में पुलिस भी अपने को असमर्थ पा रही है। अबतक कितने स्क्रेप का उठाव हुआ, कितनी गाडियां निकली, किस फेज से कितने स्क्रेप का उठाव करना था कि जानकारी देनेवाला भी कोई है। इसपर लगाम लगाने की जरूरत है। 

देश की अन्य खबरें