पानी आपूर्ति ठप होने के बाद स्कूल प्रबंधन को मिली चोरी की जानकारी
दीपक भगत/चंदवा:
चंदवा थाना क्षेत्र के जमीरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआमिलन की छत पर लगे सोलर जलमीनार से तीन सोलर प्लेट की चोरी बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने कर ली। विद्यालय प्रबंधन व ग्रामीणों को चोरी की भनक रविवार को तब लगी जब जलमीनार से पानी नहीं आने की शिकायत ग्रामीणों ने की।
जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि स्कूल की छत पर लगे तीन सोलर प्लेट की चोरी कर ली गई है। हलाकि समाचार लिखे जाने तक विद्यालय प्रबंधन द्वारा संबंधित सूचना चंदवा थाना को नही दी गई थी।