श्री साहू सतबरवा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बात कही
शिल्पा/सतबरवा : पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू ने कहा है कि झारखंड में जल जंगल और जमीन की सरकार बनी है। सीएम 2013 का कानून लागू करें। पूर्व मंत्री शुक्रवार को पलामू जिले के सतबरवा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। पूर्व मंत्री श्री साहू ने कहा कि विस्थापितों के लिए विस्थापन आयोग का गठन सरकार को अविलंब करनी चाहिए ताकि कॉरर्पोरेट से जनता को जो परेशानी हो रही है उससे निपटा जा सके।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार तानाशाही की सरकार थी। इसके कारण आम आवाम से लेकर खास लोगों तक को भुगतना पडा था। एससी- एसटी वर्ग समाज आज हमारे समाज से आगे निकल गया है। सभी को साथ मिलाकर अपने समाज को आगे बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समाज की दिशा और दशा तय करके बिखरा हुआ समाज को संगठित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लोग संगठित हो रहे हैं। होली के बाद तैलिक साहू समाज का रांची में एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा के मुद्दे पर सीएम साहब विधि व्यवस्था का संधारण स्वयं करें।
इस मौके पर तैलिक साहू समाज के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू, जिला अध्यक्ष लल्लन साहू, गोविंद प्रसाद, अशोक साहू, सत्येंद्र प्रसाद, ओकेंदर साहू, राजकुमार साहू, नागेंद्र साहू समेत कई लोग मौजूद थे।