Good News : पलामू टाइगर रिज़र्व (PTR) में दिखा बाघ, अधिकारी कर रहे इलाके में कैंप 

इसके पहले 2019 में बेतला नेशनल पार्क में आखिरी बार एक बाघिन मृत मिली थी

Good News : पलामू टाइगर रिज़र्व (PTR) में दिखा बाघ, अधिकारी कर रहे इलाके में कैंप 

Photo Courtsey : Forest Department

लातेहार : झारखण्ड के एकमात्र पलामू टाइगर रिज़र्व में लम्बे समय के बाद बाघ देखा गया है और बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद की गई है। बूढ़ा पहाड़ से सटे घने जंगलों में बाघ के दर्शन हुए हैं। हालांकि बाघ की मौजूदगी के इलाके का सुरक्षा कारणों से खुलासा नहीं किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार बाघ ने इलाके में दो शिकार भी किये हैं। शुक्रवार को बाघ की मौजूदगी की सुचना मिलने पर टाइगर प्रोजेक्ट के फील्ड डायरेक्टर कुमार आशुतोष, डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष और प्रजेश जेना ने इलाके का दौरा किया। 


Good News : पलामू टाइगर रिज़र्व (PTR) में दिखा बाघ, अधिकारी कर रहे इलाके में कैंप 

विदित हो कि इसके पहले 2019 में बेतला नेशनल पार्क में आखिरी बार एक बाघिन मृत मिली थी और तबसे बाघ न तो दिखा था और न ही उसकी तस्वीर कैमरे में कैद हुई थी। 

पलामू टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर कुमार आशुतोष ने बताया कि रिज़र्व एरिया में बाघ को देखा गया है। उसकी तस्वीर भी वन अधिकारियों ने ली है। नर बाघ वयस्क है और वह शिकार खाने में लगा था। 

उन्होंने आगे कहा कि पीटीआर में हमेशा से बाघ की मौजूदगी रही है। हालांकि पूर्व में उनकी तस्वीरों को दुर्गम क्षेत्र होने के कारण कैद नहीं किया जा सका था। 

शनिवार को वन अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और उन्हें पालतू मवेशी मारे जाने पर तत्काल मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिया। 

 

वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है और जंगल जाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। 

 

 

देश की अन्य खबरें