हनी मिशन योजना के अंतर्गत मुरु में मधुमक्खी पालन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन बढ़ाएगा किसानों का आय: मनोज कु सिंह

हनी मिशन योजना के अंतर्गत मुरु में मधुमक्खी पालन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रवि कुमार गुप्ता/बरवाडीह: बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय के उकामाड़ पंचायत के मुरु गांव में हनी मिशन योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालन जागरूकता कार्यक्रम सामुदायिक भवन मुरु में आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय खादी ग्रामोद्योग पूर्वी सदस्य मनोज कुमार सिंह ने किया व संचालन स्वदेशी जागरण मंच के मृत्युंजय सिंह ने किया।

 


बता दें कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन योजना शुरू की है। इसकी घोषणा आत्मनिर्भर भारत के तहत की गई थी। मीठी क्रांति के लक्ष्य को प्राप्त करने की योजना राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB), कृषि एवं किसान कल्याण के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। सरकार ने 2020-21 से 2022-23 तक तीन साल के लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के लिए 500 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय खादी ग्रामोद्योग पूर्वी सदस्य मनोज कुमार सिंह बताया कि सरकार की ओर से किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कई योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। देश में अब लगातार कृषि क्षेत्र का विकास हो रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से खेती के क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन की शुरुआत की है। ताकि किसानों को खेती से जुड़े क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मीठी क्रांति का लक्ष्य हासिल करना है। मधुमक्खी पालन को आजीविका स्त्रोत के रूप में लोकप्रिय बनाना व कृषकों की आय में वृद्धि करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के तहत आवेदकों को मधुमक्खी कालोनियों, मधुमक्खी के बक्सों, मधुमक्खी पालन उपकरण व प्रशिक्षण के लिए एकीकृत बागवानी मिशन के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।

वही मौके पर पूर्वी ज़िप सदस्य कन्हाई सिंह, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, कमलेश सिंह, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीरज सिंह, ईश्वरी सिंह,उकामाड़ मुखिया पूनम देवी, कैलाश सिंह,अशोक प्रसाद, ननदेव सिंह, केदार सिंह, सुनील सिंह, धर्मेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

देश की अन्य खबरें