भव्य मंदिर बनाने की मांग
ऑनलाइन डेस्क :
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से अब एक अनोखी मांग उठी है. दरअसल झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में स्थित जय कुतिया महारानी मां (Jai Kutiya Maharani Maa) के मंदिर को लोग भव्य रूप देने की मांग कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि यह मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है. इसे भव्य स्वरूप देने से अन्य क्षेत्रों के लोग भी यहां आकर कुतिया महारानी का दर्शन कर पाएंगे और आशीर्वाद ले सकेंगे.
रेवन गांव के निवासी राम सहाय ने बताया कि यह मंदिर तो सालों पुराना है, लेकिन 5 साल पहले गांव वालों ने चंदा इकट्ठा करके मंदिर के आसपास एक चबूतरा बनवाया था. इस चबूतरे का रखरखाव भी गांव वालों द्वारा ही किया जा रहा है. अब इस मंदिर को भव्य स्वरूप दिया जाना जरूरी है.
अगर प्रशासन इस मंदिर को बनाने के लिए तैयार हो जाता है, तो गांव वाले भी इसमें योगदान करेंगे. वहीं, ककवारा गांव के निवासी सुल्तान ने कहा कि यह मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है. दोनों ही गांव के लोग यहां पूजा करने आते हैं. किसी विशेष अवसर पर जब गांव में भोजन बनता है तो एक हिस्सा कुतिया महारानी का भी निकाला जाता है.
आस्था का केंद्र है सालों पुराना मंदिर
गौरतलब है कि मऊरानीपुर में बना कुतिया महारानी का मंदिर सालों पुराना है. कहा जाता है कि एक कुतिया रेवन और ककवारा गांव की सीमा पर रहा करती थी. एक बार दोनों गांव में भोजन का कार्यक्रम था. कुतिया को दोनों ही गांव में भोजन नहीं मिल पाया. भूख के मारे उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद गांववालों को बहुत पछतावा हुआ.
कुतिया की याद में गांव के लोगों ने कुतिया महारानी का मंदिर बना दिया. इसके बाद यह परंपरा शुरू हो गई कि गांव में जब भी किसी विशेष मौके पर भोजन बनता है, तो एक हिस्सा कुतिया महारानी के लिए निकाला जाता है. इसके अलावा दोनों ही गांव में जब नई बहू आती है, तो पहले वह कुतिया महारानी मां के मंदिर पर नारियल फोड़कर आशीर्वाद लेती है. इसके बाद ही ससुराल में कदम रखती है.