झारखण्ड : प्रवीण टोप्पो बने कार्मिक सचिव, रमेश घोलप बने निदेशक उद्योग

वंदना डाडेल को दिया गया मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग का प्रभार

झारखण्ड : प्रवीण टोप्पो बने कार्मिक सचिव, रमेश घोलप बने निदेशक उद्योग

रांची : झारखण्ड सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर तीन आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। पलामू के कमिश्नर बनाये गए प्रवीण कुमार टोप्पो को स्थानांतरित करते हुए कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग का सचिव बनाया गया है। 

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 


हाल में ही सीएम हेमंत सोरेन की प्रधान सचिव बनायी गयी वंदना डाडेल कार्मिक सचिव के प्रभार में थीं। 

वंदना डाडेल को मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग का प्रभार भी सौंपा गया है। 

वहीं गढ़वा के पूर्व उपायुक्त रहे घोलप रमेश गोरख को निदेशक उद्योग का प्रभार दिया गया है।  सरकार ने पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे घोलप को गुरुवार को ही ग्रामीण कार्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया था। 

झारखण्ड : प्रवीण टोप्पो बने कार्मिक सचिव, रमेश घोलप बने निदेशक उद्योग

 

 

 

देश की अन्य खबरें