गुप्त सूचना पर कोबरा 209 और जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया
पारस यादव/गारू :
लातेहार पुलिस को बूढ़ा क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने माओवादियों द्वारा जंगल में छिपा कर रखे गए एलएमजी, एसएलआर और इंसास रायफल समेत कई अन्य सामान को बरामद किया है।
बरामद सामान में एक एलएमजी, दो एलएलआर राइफल और एक इंसास राइफल शामिल है। पुलिस ने इस इसके अलावा 470 राउंड गोली भी बरामद की है।
दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ापहाड़ के जोक पानी इलाके में नक्सलियों ने हथियार छुपा कर रखे हैं। सूचना पर कोबरा 209 और जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया।
छापामारी के दौरान एक स्थान पर छिपाकर रखे गए चारों हथियार समेत अन्य सामान को बरामद किया गया। बुधवार से जारी नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान अभी भी जारी है।