फर्जीवाड़ा करने वाले आवेदक एवं संलिप्त कर्मियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश
लातेहार :
लातेहार ज़िले के बालूमाथ अंचल कार्यालय द्वारा नामांतरण वाद संख्या 309 एवं 369 में फर्जीवाड़ा किए जाने पर उपायुक्त अबु इमरान ने बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा साक्ष्य छुपा कर फर्जी तरीके से नामांतरण करवाने वाले आवेदक एवं संलिप्त अंचल कर्मियों को चिहिंत कर प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया है।
साथ ही उपायुक्त ने अवैध तरीके से किए गए नामांतरण को भी रद्द करने को लेकर निर्देशित किया है।
बताते चलें कि नामांतरण वाद संख्या 309-2020-21 एवं 369ं-2020-21 पर उपायुक्त अबु इमरान ने अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप को जांच करने का निर्देश दिया था। अपर समाहर्ता के द्वारा उपायुक्त अबु इमरान को जांच प्रतिवेदन सौंपा गया जिसके बाद उपायुक्त द्वारा संलिप्त दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया।