पुलिस ने बुधवार को इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है
लातेहार : लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने एक बयान जारी कर गुरुवार को मासियातू गांव में हुई सुनीता देवी हत्याकांड की तीव्र भर्त्सना की है। उन्होंने गिरफ्तार हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
मालुम हो क़ि गुरुवार की रात लूटपाट की नियत से घर में घुसे महिला से पूर्व परिचित अपराधियों ने मासियातू में महिला की निर्मम हत्या कर दी थी। उनके शरीर पर चाकुओं से कई वार किये गए थे।
ज़िप उपाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जघन्य हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
उधर बालूमाथ अंजुमन ने भी सुनीता देवी हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की है।
बुधवार को अंजुमन सुबहानुल मुस्लिमीन बालूमाथ की आवश्यक बैठक सदर हाजी शब्बीर की अध्यक्षता में मदरसा खैरुल उलूम के परिसर में आहूत की गयी। जिसमें गुरुवार को मासियातू गांव में हुई सुनीता देवी हत्याकांड की तीव्र भर्त्सना की गयी।
अपने संबोधन में अंजुमन सदर ने कहा कि हत्यारा चाहे कोई भी हो, उसे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जानी चाहिए। अपराधी की पहचान उसके अपराध से है। अंजुमन के सचिव हाज़ी मौलाना जियाउल्लाह ने कहा कि कुरान में ये फरमान है कि एक भी निर्दोष की हत्या पूरी इंसानियत की हत्या है। मौलाना जियाउल्लाह ने कहा कि अंजुमन पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। ताकि इससे इबरत लेकर भविष्य में ऐसी घटना की दुबारा पुनरावृत्ति ना हो।
मौके पर हाजी मोo तौक़ीर अहमद, एम शमीम, मन्नान कुरैशी व मोo जुबैर समेत बालूमाथ अंजुमन के अन्य सदस्य मौजूद थे।