लातेहार: खतियानी जोहार यात्रा को सफल बनाने को लेकर निकाली मोटरसाइकिल रैली

लातेहार प्रखंड के बेंदी, नावागढ़ व तरवाडीह पंचायत में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष एहसान अंसारी और दर्जनों झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाला बाइक रैली

लातेहार: खतियानी जोहार यात्रा को सफल बनाने को लेकर निकाली मोटरसाइकिल रैली

रूपेश कुमार/ लातेहार : जिला मुख्यालय में आगामी 14 फरवरी को संभावित  खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को लातेहार प्रखंड के बेंदी, नावागढ़ व तरवाडीह पंचायत में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष एहसान अंसारी और दर्जनों झामुमो कार्यकर्ताओं ने गांव गांव में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान विभिन्न टोलो मोहल्लों का भ्रमण कर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

इसके साथ ही झारखंड वासियों के लिए 1932 खतियान कितना जरूरी है। इसे लागू करवाने के लिए हेमंत सोरेन सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में 14 फरवरी दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में खतियानी जोहार यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

 


इस मौके पर गफ्फार अंसारी, मुस्लिम अंसारी, उपेंद्र उरांव, झूमन लोहरा, मूर्तज अंसारी, मोहन लोहरा, रशीद एवं अन्य कार्यकर्ता समेत कई लोग उपस्थित थे ।

देश की अन्य खबरें