एक लाख 59 हजार 418 रुपए की हुई राजस्व वसूली
रूपेश कुमार/ लातेहार : नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शेखर कुमार के निर्देश पर शनिवार को दूसरे दिन भी शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत के विजिलेंस टीम के द्वारा छापामारी की गई।
इस छापामारी अभियान के दौरान करकट, मेन रोड़, थाना चौक, धर्मपुर व डुडवा में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, वाटर सप्लाई व सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध पर कार्रवाई की गई।
छापामारी अभियान के दौरान होल्डिंग टैक्स में कुल एक लाख बियालिस हजार तीन सौ 78 रुपए एवं ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाने वाले दुकानदारों से 5160 रुपए जुर्माना वसूला गया जबकि वाटर सप्लाई मद में 9080 व सिंगल यूज प्लास्टिक के एक दुकानदार अग्रवाल जेनरल स्टोर को एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
वही छह दुकानदारों के जांच के क्रम में ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाने पर 1800 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान एक लाख 59 हजार 418 रुपए की राजस्व वसूली प्राप्त हुआ।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शेखर कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र के किसी भी होल्डिंग टैक्स धारक जिनके द्वारा अपने प्रतिष्ठान, भूमि का होल्डिंग का निर्धारण एवं होल्डिंग टैक्स मद में बकाया राशि जमा नहीं की जाती है तो झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 181 एवं 184 के तहत संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध उनके एकल या संयुक्त बैंक खाते को फ्रिज करना, बकाये दार की चल एवं अचल संपत्ति की कुर्की एवं बिक्री करना एवं संबंधित के विरोध वारंट निर्गत करने का प्रावधान है।
इस छापेमारी अभियान में परिक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, नगर प्रबंधक जया लक्ष्मी भगत, कनीय अभियंता संदीप कुमार व संजीव कुमार, कर संग्रहणकर्ता राजू प्रसाद, क्षेत्र पर्यवेक्षक रंधीर कपूर शामिल थे।