विधि व्यवस्था दुरूस्त करने के उदेश्य से निकाला फ्लैग मार्च
रूपेश कुमार/ लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में बुधवार को लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में जिला पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि विधि व्यवस्था दुरूस्त करने के उदेश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया।
ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो समुदाय मे हिंसक झड़प हो गई थी। इसमें एक युवक घायल हो गया था। उसके बाद से पतरातू गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। स्थानीय विधायक वैद्यनाथ राम, एसपी अंजनी अंजन, एसडीएम शेखर कुमार एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी पतरातू ग्राम पहुंच कर मामला शांत कराया था। इसके बाद कई दिनों तक वहां एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।