घटना मनिका थाना क्षेत्र के साधवाडीह गांव की, पीएलएफआई ने ली पर्चा फेंककर जिम्मेवारी
कौशल किशोर पांडे/मनिका :
मनिका थाना क्षेत्र के सधवाडीह गांव में रविवार की रात लगभग 1:00 बजे पीएलएफआई के उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को जला दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
हालांकि इसके पहले उग्रवादियों ने जेसीबी पर डीजल तेल छिड़ककर आग लगाकर जंगल का लाभ लेकर भाग निकले। उग्रवादियों ने लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया है और पर्चा छोड़कर जिम्मेवारी ली है।
उग्रवादियों ने धमकी दिया है कि बिना संगठन के आदेश से काम करने वाले को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।
निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि इस गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में गांव के समीप पुल का निर्माण किया जा रहा था। देर रात कुछ उग्रवादी हथियार लेकर यहां पहुंचे। उग्रवादियों ने पहले मजदूरों को एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद जेसीबी पर डीजल डालकर आग लगा दी।
पुलिस ने उग्रवादियों के पर्चे जब्त किए हैं। उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है।