लातेहार : महुआडांड़ में यात्री बस और बाईक में टक्कर, दो बाईक सवारों की मौत 

बाइक सवार छत्तीसगढ़ मजदूरी करने जा रहे थे, रास्ते में लोध फॉल घूमकर लौट रहे थे

लातेहार : महुआडांड़ में यात्री बस और बाईक में टक्कर, दो बाईक सवारों की मौत 

शहजाद आलम/ महुआडांड़ :

लातेहार जिले में महुआडांड़ थाना क्षेत्र के हामी आंगनबाड़ी केंद्र के निकट रविवार को फरहान यात्री बस के टक्कर से दो बाईक सवार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

घटना रविवार की शाम लगभग चार बजे हुई। गुमला से महुआडांड़ वाया चटकपुर चलने वाली फरहान यात्री बस के चटकपुर जाने के में हामी आंगनबाड़ी केंद्र के पास लोध फाॅल की ओर से आ रहे एक बाईक से टक्कर हो गई।

 


बाइक पर सवार तीन युवकों उदय कुमार (28 ) राज्य छत्तीसगढ जवाहर नगर के निवासी साथ आशीष कुजूर (30) गांव उंरबी महुआडांड़ एवं पात्रिक बेक (30) गांव महुआडांड़ में उदय कुमार (छत्तीसगढ) एवं आशीष कुजूर  (उंरबी महुआडांड़) की मौके पर मौत हो गई, वही पात्रिक बेक गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना की सूचना पाते ही महुआडांड़ थाना पुलिस के पुआनि जफर अंसारी दल बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया गया।

लातेहार : महुआडांड़ में यात्री बस और बाईक में टक्कर, दो बाईक सवारों की मौत 

वही दोनों शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा महुआडांड थाना लाया गया।

बेलटोली के ग्रामीणों ने बताया कि तीनो बाईक पर छत्तीसगढ मजदूरी करने जा रहे थे. जो लोध फाॅल घूमने गये थे, लौटने के क्रम में यह दुर्घटना हुई।