हेलमेट ने बचाई जान, बाइक में पीछे बैठे शख्स ने हेलमेट पहन रखा था और हादसे में उसकी जान बच गई
बरवाडीह :
लातेहार ज़िले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में केचकी चेकनाका के निकट रविवार को यात्री बस और बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद बस भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गई। बस में सवार यात्रियों को भी इस दुर्घटना में हल्की चोटें आईं।
मृतक की पहचान मनिका थाना क्षेत्र के पोखरी गांव निवासी चलितर सिंह के पुत्र सुदेश्वर सिंह (46) के रूप में की गई। वो अपने एक रिश्तेदार कमलेश सिंह के साथ बाइक से बरवाडीह के कुटमू की ओर आ रहा था, जैसे ही बाइक केचकी चेकनाका के पास पहुंची, छिपादोहर से डालटनगंज की ओर जा रही दुर्गा बस से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। इससे बस अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे जा पलटी। दुर्घटना के बाद बस के ड्राइबर और खलासी मौके से भाग निकले। जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
सुदेश्वर ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और सिर में चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि हेलमेट पहन कर पीछे बैठे कमलेश की जान बच गई। बरवाडीह सीएचसी में उपचार के बाद कमलेश को डालटनगंज रेफर कर दिया गया।
बस में सवार सरिता देवी व लीलावती देवी (केड़, बरवाडीह), छोटी कुमार समेत दर्जन भर यात्रियों को हल्की चोट लगी। बस पर सवार लोग हादसे के बाद चीखने-चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बस में फंसे लोगो को बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते है बरवाडीह एसडीपीओ अमरनाथ, स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह, बरवाडीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय, सर्किल इंस्पेक्ट सह थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह दुर्घटनास्थल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भिजवाया भेजवाया।