दुखद: उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का निधन, पुलिस कर्मी ने मारी थीं ताबड़तोड़ गोलियां

भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस

दुखद: उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का निधन, पुलिस कर्मी ने मारी थीं ताबड़तोड़ गोलियां

ऑनलाइन डेस्क: 

उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत हो गई है। उन्हें रविवार को कार्यक्रम के दौरान एक पुलिसकर्मी ने ही गोली मार दी थी। इसके बाद राजधानी भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

विदित कि मंत्री नब दास झारसुगुड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में अपनी गाड़ी से बाहर निकलते ही एक एएसआई ने अपनी रिवॉल्वर से मंत्री पर फायरिंग कर दी थी। ये पूरी घटना झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हुई।


इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री को बेहतर इलाज के लिए झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर एयरलिफ्ट करके लाया गया था। राज्य के सबसे बेहतरीन डॉक्टरों को उनके इलाज में लगाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

उधर आरोपी पुलिसकर्मी गोपाल दास गांधी चौक पुलिस चौकी पर तैनात था। उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।