भंडारे के प्रसाद वितरण के साथ दिन भर चला सांस्कृतिक कार्यक्रम
सुनील -शिल्पा/सतबरवा : पलामू जिले के सतबरवा मेला टांड़ स्थित काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापना के तीसरी वर्षगांठ मनाई गई। गुरुवार से शुक्रवार तक राम नाम के जाप अखंड कीर्तन किया गया। अखंड कीर्तन जाप के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के चर्चित ब्यास सुरेंद्र पाठक और उनके ग्रुप के द्वारा होली के अवसर पर एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया गया।
मौके पर भंडारा का कार्यक्रम किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं आयोजन समिति मेघराज नागा, रंजीत मिश्रा ने बताया कि स्थानीय भोजपुरी कलाकार सुरेंद्र कुमार पाठक के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व भजन पर सैकड़ों श्रोता झूमते नजर आए। वहीं आयोजन समिति के श्रवण कुमार, बलराम विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, निर्दोष कुमार, संजय प्रसाद, मंदिर के पुजारी सुनील कुमार पाठक समेत कई भक्तों ने भंडारा वितरण करने में सहयोग किया।