युवा समाजसेवी संजय कुमार सिंह के सौजन्य से किया गया कार्यक्रम
सुनील नूतन/सतबरवा : होली मिलन सह भोजपुरी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को पलामू जिले के सदर मेदिनीनगर प्रखंड के पोलपोल स्थित बेसिक स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ आयोजन समिति के सदस्य युवा समाजसेवी पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नगर निगम के मेयर प्रत्याशी मनोज सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी बरवाडीह की जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, मिनी सिंह,आनंद कुमार और शशि शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर बाहर से पहुंचे भोजपुरी गायक और गायिका के साथ सभी ने गुलाल उड़ाकर होली की बधाई एक दूसरे को दी। वही भोजपुरी के लोकप्रिय चर्चित गायक चंदन यादव ने भतीजा तोर मैया जिंदाबाद …तोहर मोसियों जिंदाबाद के होली का गीत गाकर हजारों श्रोताओं की वाहवाही लूटी।
वही गायिकाअदिति राज ने होलिया में आ जईतन पियावा हो... लेकर सूतेली तकियावा गाकर खूब वाहवाही बटोरी। वही चंदन ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भोजपुरी गीत यूं ही पनघटवा पर पनेरिया के डेरा...जबकि अदिति राज ने माई के भजन कोई देले सोना कोई देले चांदी गाकर कार्यक्रम में मौजूद हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वही कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे एनाउंसर संजय बाबा ने एक से बढ़कर एक चुटकुले और अन्य तरह के बातों का जिक्र कर उपस्थित लोगों का मन मोह। मौके पर आयोजन समिति के आनंद कुमार सिंह, अखिलेश सिंह जवाहर चंद्रवंशी ने बताया कि कार्यक्रम शाम तक चला।मौके पर युवा -बच्चे और बुजुर्ग खूब झूमते देखे गए।