बीडीओ ने कहा दोनों समुदाय के लोग शांति से मनाएंगे त्यौहार, थाना प्रभारी ने कहा अप्रिय घटना की सूचना तुरंत देंगे
सुनील नूतन/सतबरवा : पलामू जिले के सतबरवा थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय के सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि होली तथा शबे बरात आपसी भाईचारा का त्यौहार है। दोनों समुदाय के लोगों को मिलजुल कर मनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार आपसी मिल्लत और भाईचारे से त्यौहार आपसी मतभेद भुलाकर मनाएंगे । संचालन करते हुए थानाप्रभारी अमित कुमार सोनी ने कहा कि होली के दौरान शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। त्यौहार के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना होने की खबर मिलने पर थाना पुलिस को सूचना देगे ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने चेतावनी देते कहा सोशल मीडिया अफवाह फैलाने का कार्य करते हैं ।अनर्गल अफवाह फैलाने वाले मैसेज से बचकर भी रहने की जरूरत है। उन्होंने वैसे एडमिन को आगाह किया और कहा कि पर्व त्यौहार के दौरान एकल एडमिन होकर ग्रुप का संचालन करेंगे।
वहीं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि त्योहार के दौरान दोनों समुदाय के लोगों को सतर्कता तथा भाईचारा पूर्व की भांति बनाए रखने की जरूरत है ताकि श्रद्धा और भक्ति के साथ त्यौहार मनाया जा सके।
इस मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता भोलाराम, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, आशीष कुमार सिन्हा, मोहन जोशी, प्रदीप नारायण सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष गिरवर राम, पूर्व मुखिया सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कुमार, मुखिया संतोष उरांव, भाजपा अध्यक्ष विजय पाठक, पिंटू अंसारी, बाबर खान, जुबैर अंसारी, हदीस अंसारी, मुखिया शंभू उरांव ने अपने विचारों को रखा।
वही मौके पर एसआई इंदर पासवान, रविंद्र कुमार सिंह ,सत्येंद्र सोनी, दीपक चंद्रवंशी, सुरेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।