डीएसओ ने कई दुकानों का किया औचक निरीक्षण
शिल्पा सतबरवा
पलामू के जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने शनिवार को सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बैठक की।इस दौरान डीएसओ प्रीति किस्कू ने कहा कि पूरे राज्य में ”पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा"कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।प्रीति किस्कु ने राशन उठाव को लेकर हो रहे परेशानियों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा किया।मुख्यरूप से छूटे हुए सदस्यों के आधार सीडिंग,मृत लाभुकों का राशनकार्ड से नाम विलोपन,अपवाद पंजी से खाद्यान्न का वितरण,डुप्लिकेट यूआइडी वाले लाभुकों का नाम विलोपित किये जाने संबंधित आवश्यक निदेश भी दिए।बैठक में एमओ रजनीकांत पांडेय,दुकानदार पप्पू प्रसाद,कृष्णकांत प्रसाद,चंदेश्वर बैठा,राजेश्वर राम,दीना प्रसाद, अर्जुन प्रसाद,भूषण शुक्ला समेत कई लोग उपस्थित थे। वही डीएसओ ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई पीडीएस डीलर के दुकानों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अनाज आवंटन में देर नहीं करने की हिदायत दी।