पलामू: सतबरवा बीपीओ के 12 साल से जमे रहने पर जनप्रतिनिधियों ने उठाया सवाल, कहा इनके रहने से भ्रष्टाचार बढ़ा है

शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने पर बल

पलामू: सतबरवा बीपीओ के 12 साल से जमे रहने पर जनप्रतिनिधियों ने उठाया सवाल, कहा इनके रहने से भ्रष्टाचार बढ़ा है

सुनील नूतन/सतबरवा: पलामू जिले के सतबरवा 
प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने की। संचालन बीईईओ हरिंद्र तिवारी कर रहे थे।

पलामू और चतरा के सांसद प्रतिनिधि तथा मनिका विधायक प्रतिनिधि  ने शिक्षा समिति की बैठक में 12 साल से सतबरवा में जमे शिक्षा विभाग के बीपीओ को लपेटे में लेते हुए कहा कि एक जगह पर रहने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। उनको हटाने से समस्या का समाधान होगा।


सीओ प्रशांत कुमार शाह ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार होनी चाहिए ताकि स्कूल के समय छात्र रोड पर नहीं रहें, इसके लिए शिक्षकों को ध्यान देने की जरूरत है।

मनीष कुमार ने कहा कि बीपीओ के एक जगह पर रहने से शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ा है और उनके द्वारा भयादोहन की जाती है। सोनू सिकंदर कहा कि पदाधिकारियों को एक जगह पर जमे रहना नहीं चाहिए। बीपीओ को यहां से हटाने की जरूरत है ताकि पदाधिकारियों का मनोबल नहीं बढ़े।

 

बीपीओ को हटाने के लिए शिक्षा विभाग को लिखा जाएगा 

बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि 12 साल से जमे शिक्षा विभाग के बीपीओ को अविलंब ट्रांसफर करने के लिए शिक्षा विभाग के पास लिखित प्रतिवेदन देकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। नौ स्कूल बनकर तैयार है। जल्द ही हैंड ओवर करके उसमें पठन-पाठन चालू कराया जाएगा। सांसद और विधायक प्रतिनिधियों ने रंग रोगन की गुणवत्ता के जांच के लिए कहा जिसमें बीईईओ के निगरानी में जांच कमेटी गठित करके जांच का निर्देश है।

बीडीओ ने बताया कि अपग्रेडेड उच्च विद्यालय सोहडी के बच्चे सड़क के अभाव में मेड से स्कूल जाते हैं। ग्रामीणों से स्कूल तक सड़क बनाने के लिए जमीन देने का आग्रह किया जाएगा।वही बीआरपी और सीआरपी को निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों का भ्रमण रोज करेंगे तथा एमडीएम जांच सुनिश्चित करेंगे ताकि छात्रों को पोस्टिक भोजन मिल सके।

बैठक में बीएओ धर्मेंद्र कुमार, पांकी विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो, मनिका विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, बीआरपी शमशाद अहमद, सीआरपी सुधीर कुमार मिश्रा, प्रखंड नाजिर अशोक सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

देश की अन्य खबरें