प्रखंड कार्यालय द्वारा स्वीकृत पेंशन धारियों का पेंशन सूची से हटाया गया है नाम
शिल्पा/सतबरवा : पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड कार्यालय पर हर दिन वैसे तो सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन तथा नए नाम जुड़वाने वाले दर्जनों वयोवृद्ध लोगों का आना-जारी है। परन्तु मंगलवार को कई ऐसे पेंशनधारी भी पहुंचे जिन्हें पेंशन की स्वीकृती मिलने के बाद कई बार पेंशन प्राप्त हुआ। परंतु बीते दिनों पेंशन धारियों का पेंशन काट दिया गया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार 60 साल के ऊपर वाले सभी लोगों को सर्वजन पेंशन से जोड़ना है।वही विधवा महिलाओं को हर हाल में पेंशन देनी है। परंतु कई माह तक पेंशन मिलने के बाद विधवा महिलाओं का भी पेंशन को बंद कर दिए जाने से पेंशन धारी बेचैन हैं।
पैसा देने वाले पेंशन धारियों का भी नाम कटा :
इधर कई ऐसे पेंशन धारी थे जो नए नाम पेंशन की सूची में दर्ज कराने पहुंचे थे ।जिनकी उम्र 70 से 80 वर्ष के बीच है। कमारु गांव के रामधनी भुइयां जिनकी उम्र 80 वर्ष के करीब है। उन्होंने बताया कि बाबू अभी तक पेंशन नहीं मिला। जबकि कई बार आवेदन देकर थक चुके हैं। उसी गांव के दशन भुइया के एसबीआई के खाते में सितंबर 2021 तक पेंशन की राशि मिली थी। हाल के दिनों में उसे बंद कर दिया गया। उसने बताया कि मेरा उम्र 70 साल के लगभग है।
इसी प्रकार धावाडीह पंचायत के नौरंगा गांव की सोना देवी को 9 बार पेंशन प्राप्त हो चुका। लेकिन उनका भी स्वीकृत पेंशन को रद्द कर दिया गया। उसके साथ पहुंची कई महिलाओं ने बताया कि पेंशन कराने समय तीन से चार हजार रुपए खर्च लेने के बाद पेंशन को स्वीकृति मिली थी। सूबेदार मोची की उम्र मतदाता पहचान पत्र के हिसाब से 80 साल हो चुका है। बिनेसर भुईया को पेंशन तीन बार पेंशन मिला उसके बाद बंद है।
ब्लॉक से बताया गया कि कई पेंशनधारी रोज अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं। वही लाभुकों ने बताया कि हर रोज ब्लॉक कार्यालय आते-आते थक चुके हैं ।कब जिंदगी की सांस रुक जाएगी कहा नहीं जा सकता।
मालूम हो कि हाल के दिनों में स्वीकृत 600 से ज्यादा पेंशन को जांच के नाम पर हटा दिया गया और सभी लाभुकों का पेंशन भी उसके बाद से बंद है।