थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य से दुर्व्यवहार के आरोपी पचू सिंह को भेजा है जेल
शिल्पा/सतबरवा : पलामू जिला के सतबरवा थाना पुलिस ने स्कूल की प्राचार्या के साथ मारपीट के साथ अभद्र व्यवहार के आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। सतबरवा थानाप्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि थाना क्षेत्र के पोलपोल पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमधमवा स्कूल की प्राचार्य सावित्री भगत ने मारपीट करने तथा अभद्र व्यवहार करने का मामला सतबरवा थाना में पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पचु सिंह 40 ग्राम धमधमवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की पत्नी स्कूल में रसोईया है। एचएम ने रसोईया को स्कूल से गायब नहीं रहने की शिकायत की थी और कहा था कि रसोईया के नहीं आने के कारण छात्रों को मिलने वाला मध्यान भोजन बनाने में कठिनाई होती है। इस बात के बाद रसोईया के पति पचु सिंह भड़क गया और प्राचार्य के साथ मारपीट की तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।