प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन
सुनील -शिल्पा/सतबरवा : मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम केस को लेकर शुक्रवार को एक पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।उद्घाटन पलामू के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला मोटर क्लेम के मामले में काफी उपयोगी साबित होगा। कानून की पूरी जानकारी के अभाव में लोगों को क्लेम नहीं मिल पाता हैं। उन्होंने कहा कि क्लेम के मामले में सबसे बड़ा रोल पुलिस अधिकारी का होता है। इसके बाद इंश्सुरेंस कंपनी का होता है। पुलिस अधिकारी को ऐसे मामले में क्लाइंट के साथ लचीला व्यवहार रखना चाहिए और उन्हें उचित मुआवजा मिले इसके लिए कानून के पूरे प्रावधान को बताना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि एमएससीटी क्लेम दिलाने के मामले में पलामू अग्रणी जिला बने इसके लिए हम सबों को मिलकर काम करने की जरूरत है।
जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि वाहन दुर्घटना पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने के उद्देश्य झारखंड परिवहन विभाग ने वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण नियमावली 2019 लागू किया है।
उन्होंने पुलिस के कर्तव्य के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।दुर्घटना के दौरान इन्वेस्टिगेशन ऑफ पुलिस ऑफिसर के ड्यूटी के बारे में विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा कि क्लेमेंट को छह माह के अंदर ही क्लेम केस करना है। उन्होंने कहा कि कोई पुलिस अधिकारी वाहन से संबंधित कागजात की मांग करता है तो उसे यूनिफॉर्म में होना जरूरी है। साथ ही उसे ड्यूटी में होना आवश्यक है। ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी ड्राइवर का लाइसेंस इंश्सुरेंस आदि को देख सकता है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का कर्तव्य बनता है कि घटना का रिपोर्ट लिखे।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार ने कहा कि आज का वर्कशॉप प्रशिक्षणार्थियों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। वर्कशॉप में बहुत कुछ लोगों को एमएसीटी से जुड़े मामले में सीखने और समझने का अवसर मिला और उम्मीद करते हैं कि जो भी प्रशिक्षण पाए हैं वे सभी लोग कानून सम्मत काम कर लोगों को मदद करने में उपयोगी सहायक सिद्ध होगे।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने भी अपने विचारों को रखा ।मौके पर रजिस्ट्रार जिले के विभिन्न थाने से आए पुलिस अधिकारी,अधिवक्तागण और इंश्योरेंस कंपनी के अलावे कई लोग मौजूद थे।