पलामू: सतबरवा के गांवों में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई

मन चंगा तो कठौती में गंगा आज भी प्रचलित है: मुखिया निरोतमा

पलामू: सतबरवा के गांवों में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई

शिल्पा/सतबरवा :

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646 वीं जयंती पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के बारी,  नौरंगा, मानासोती, सेहरा, भलुवही समेत कई गांवों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अतिथियों के द्वारा उनके चित्र तथा प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

बारी गांव में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने कई कठिनाइयों को झेलते हुए भी भक्ति का मार्ग हो नहीं छोड़ा। जिसके मीराबाई समेत कई लोग उनके शिष्य बन गए थे। मुखिया निरोतमा कुमारी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी कवि समाज सुधारक, ईश्वर के सच्चे भक्त थे। जिनकी भक्ति का गुणगान आज भी किया जा रहा है ।

 


उन्होंने कहा कि छुआछूत भेदभाव तथा समाज में फैले बुराइयों को मिटाने के लिए कई कार्य किया।संत रविदास जी के वचन मन चंगा तो कठौती में गंगा की कहावत आज भी प्रचलित है।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य जुबैर खान, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा, पप्पू सिंह, वार्ड सदस्य नंदू राम, विष्णु राम, बिश्नोई राम, संजय राम, दिवाकर कुमार समेत कई लोगों ने अपनी बातों को रखा। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

देश की अन्य खबरें