जेसीबी मशीन लगाकर कराया साफ-सफाई
सुनील -शिल्पा/सतबरवा: संत गुरु रविदास महासंघ पलामू जिले के सतबरवा इकाई के द्वारा सतबरवा वार्ड नंबर एक के अधीन पुरानी मस्जिद से हाई स्कूल जाने वाले रोड में कचरा को निजी खर्च साफ -सफाई शनिवार को कराया गया । बताया गया कि पानी निकास के लिए बनाया गया नाली में कचरा फंस जाने के कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा था ।जिसके कारण आसपास के रहने वाले लोगों को बदबू के वजह से परेशानी उत्पन्न हो रही थी। वही विद्यालय जाने वाले छात्र- छात्राओं समेत अन्य राहगीरों को नाली के पानी सड़क पर फैल जाने के चलते बदबू के कारण नाक ढककर आना-जाना करते थे। ग्रामीणों के परेशानियों को देखते हुए महासंघ इकाई के सदस्यों ने जेसीबी मशीन की सहायता से कचड़ा को साफ कराया ताकि आवागमन में सुलभ हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि नाली का पानी सड़क पर बहने की शिकायत जनप्रतिनिधियों से भी की गई । मगर इस और किसी ने साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया। संघ के लोगों ने निजी खर्च से सफाई कराया है। जिसमें अर्जुन राम, विकास कुमार, कामेश्वर राम, देवेंद्र कुमार राम,पूरनचंद कुमार, विकेश कुमार, उदित राम, विपिन कुमार, सोनू कुमार, संजीत कुमार, रवि कुमार, अनिल विश्वकर्मा, प्रदीप राम, दीपक कुमार सभी महासंघ के सदस्यों द्वारा कराए गए सफाई की खूब सराहना की जा रही है।