पलामू : लहलहे में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई

संत शिरोमणि रविदास जी समाज सुधारक एवं महान विचारक थे: सुभाष

पलामू : लहलहे में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई

Shilpa/सतबरवा: पलामू जिले के सदर मेदिनीनगर प्रखंड के लहलहे पंचायत के लहलहे और ग्राम सिंदुरिया में महान संत विचारक एवं कवि संत शिरोमणि रविदास जी की जन्म जयंती मनाई गई।

लहलहे की बीडीसी पूर्णिमा तिवारी के पति व प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष तिवारी ने संत शिरोमणि रविदास जी के चित्र पर अपने सहयोगियों के साथ माल्यार्पण की ।

 


महान संत और विचारक थे: सुभाष 

संत विचारक रविदास जी व्यक्ति नहीं विचार थे। आज के परिवेश में लोग उनके बताए हुए मार्ग पर चलने से समाज का विकास होगा। उन्होंने जाति और धर्म से ऊपर उठकर कर्म को चुना था। संत जी का मानना था कि कर्म से बड़ा जाति नहीं होता है ।सभी को कर्म की मर्म समझने की जरूरत है। सुभाष तिवारी के अनुसार शिक्षित समाज ही देश का कायाकल्प कर सकता है। अंधियारा को मिटाने में शिक्षा का बड़ा महत्व है।

 

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने कहा कि रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर लोगों को चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी उनकी लोकोक्ति प्रचलित है मन चंगा तो कठौती में गंगा अर्थात मन को साफ सुथरा रखें आप निश्चल भाव से काम करें तब ही विकास संभव है।

मौके पर संत रविदास जी की जयंती पखवाड़ा के तहत राकेश पाल, अजय कुमार, अभिषेक पासवान, कौशल कुमार, आनंद कुमार, अरविंद कुमार आदि ने रविदास जी को नमन किया और पुष्प अर्पित की।

देश की अन्य खबरें