पोस्ट मास्टर जयप्रकाश गुप्ता ने दोनों कर्मियों के कार्य को काफी सराहा
शिल्पा/सतबरवा: पलामू जिले के सतबरवा उप डाकघर के दो कर्मियों को डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को भावभीनी विदाई दी गई।करीब 40 वर्षों तक इस डाकघर में पैकर के रूप में सुरेंद्र नाथ मिश्रा ने अपनी सेवाएं दी ।हीरानंद मिश्रा डाकिया के रूप में करीब 38 साल तक सेवा दी। हीरानंद मिश्रा 1985 में बहाल हुए जबकि सुरेंद्र मिश्र 1983 में बहाल हुए और उन्होंने लगभग 40 वर्ष तक अपनी सेवाएं डाकघर को समर्पित की। सतबरवा उप डाकघर के पोस्टमास्टर जय किशोर प्रसाद ने कहा कि इनकी स्वच्छ और बेदाग छवि ही इनके कार्य को दर्शाता है। इनसे आज नये कर्मियों को सीख लेने की आवश्यकता है। सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि चार दशक कब बीता यह मुझे एहसास नहीं हुआ। उप डाकघर में रहते हुए सभी के साथ मित्रवत व्यवहार किया। वही हीरानंद मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में चिट्ठी बांटने के दौरान लोग मुझसे हमेशा चिट्ठी की मांग किया करते थे। उन्होंने बताया कि अब चिट्ठी पत्री का स्थान मोबाइल इंटरनेट ने ले लिया है।मौके पर वैध सुनील मिश्रा, शिक्षक अर्पण गुप्ता,डाककर्मी अखिलेश तिवारी ,अशोक तिवारी,रूपेश कुमार , शिवपूजन सिंह ने अपने विचारों को रखा।वही प्रखंड के सभी डाक कर्मी व गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद थे।